मालपुरा टैंट एसोसिएशन तहसील मालपुरा (टोंक जिला)की कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रदेशाध्यक्ष के जयपुर स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित कर पदाधिकारियों से चर्चा की गई जिसमें संगठन को मज़बूत करने व कोरोना से टेंट व्यवसासियों के लिए उत्पन्न समस्या पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी केयोगेश गुप्ता अध्यक्ष, महेश माहेश्वरी सचिव, विजय टेमाणी कोषाध्यक्ष व सुनील कुमार जैन राकेश जैन, अपार जैन, चन्द प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी सुनील कुमार जैन ने बताया मालपुरा टेंट एसोसिएशन की मांग पर रवि जिंदल ने सहमत होकर तुरंत ही प्रदेश कार्यकारिणी में चंद्र प्रकाश गुप्ता जी गुप्ता टेंट हाउस एवं महेश जी माहेश्वरी मारुति टेंट हाउस को प्रदेश कार्यकारिणी में तुरंत नियुक्ति दी। जिला अध्यक्ष अंकुर को निर्देश देते हुए योगेंद्र गुप्ता को जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर एवं महेश माहेश्वरी सुनील कुमार जैन राकेश जैन अपार जैन विजय टेमानी को कार्यकारिणी में जोड़े जाने के लिए आदेश पत्र जारी किया। इसके लिए मालपुरा टेंट एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष का हार्दिक आभार व्यक्त किया।