उपकारागृह के निरीक्षण में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, मॉस्क व सैनेटाईजर उपलब्ध रखने के निर्देश

0
23

तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के आदेश व माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना में एडीजे विनोद कुमार गिरी व मालपुरा अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र तिवाडी ने चिकित्सकीय दल के साथ मालपुरा उपकारागृह का निरीक्षण किया। जहां आरआरटी टीम द्वारा 19 बंदियों एवं स्टाफ के 13 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओं टोंक के प्रतिनिधि के रूप में बीसीएमएचओं मालपुरा डॉ. संजीव चौधरी, सहायक डॉ. नासिर, आरआरटी टीम डॉ. राजेन्द्र चन्देल, मेल नर्स द्वितीय सूर्यकांत पारीक मौजूद रहे। एडीजे विनोद कुमार गिरी ने उपकारागृह में बंदियों के लिए मॉस्क व सैनेटाईजर उपलब्ध रखने, साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। बीसीएमएचओं डॉ. संजीव चौधरी द्वारा निरीक्षण के दौरान बंदियों को टूथब्रश व पेस्ट उपलब्ध करवाए। इस अवसर पर एडवोकेट राजेन्द्र तिवाडी, जेल प्रभारी, जेल स्टाफ सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here