सौश्यल मीडिया पर लोकदेवता तेजाजी महाराज पर समाजकंटको द्वारा अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जाट सेवा समिति मालपुरा, जाट अधिकारी-कर्मचारी संघ मालपुरा, वीर तेजा वेलफेयर फाउंडेशन टोंक द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सौश्यल मीडिया पर लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज पर समाजकंटको द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई जो कि निंदनीय है साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर मालपुरा जाट सेवा समिति अध्यक्ष रामधन मूंड, कोषाध्यक्ष पन्नालाल कारवाल, जाट अधिकारी कर्मचारी संघ एवं जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति टोंक अध्यक्ष जयनारायण जाट, अध्यापक जतन जाट, जगदीश भरवालिया पटवारी, शंकर लाल जाट पटवारी, वीर तेजा वेलफेयर फाउंडेशन टोंक के जिलाध्यक्ष जयराम जैवल्या मौजूद रहे।