बाछेड़ा गैंगरेप मामले में महिला चिकित्सक के समर्थन में ज्ञापन सौंपा

0
80

पचेवर थाना क्षेत्र के बाछेडा गांव में गैंगरेप प्रकरण में पीडिता के मेडिकल मुआयने के दौरान महिला चिकित्सक द्वारा अभद्रता किए जाने के मामले में डॉ. प्रियंका परिहार को एपीओ किए जाने का मामला अब तूल पकडता दिखाई दे रहा है। डॉ प्रियंका परिहार पर लगे आरोपों के विरोध में सामुदायिक अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि पिछले दिनों सीएचसी मालपुरा पर दुष्कर्म पीडिता के मेडिकल परीक्षण के दौरान डॉ प्रियंका परिहार पर पीडिता से अभद्रता किए जाने के जो आरोप लगाए गए है वे निराधार है। यह केवल मामले का राजनैतिकरण करने के लिए किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि चिकित्सक के खिलाफ की गई कार्रवाई से डॉ प्रियंका परिहार की छवि को धूमिल किया जा रहा है जो उचित नहीं है। सभी डॉक्टर्स ने उपखंड अधिकारी को मामले की उचित कार्रवाई के लिए भिजवाए जाने की प्रार्थना की। इस पर उपखंड अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया व ज्ञापन को यथोचित स्थान पर भिजवाए जाने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here