पचेवर थाना क्षेत्र के बाछेड़ा गांव में नाबालिगा के साथ गैंगरेप मामले में पीडिता को राहत प्रदान करने के लिए की गई मांगो के समर्थन में टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया, मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा के नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपाईयों ने पीडिता के परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। सांसद, विधायक के नेतृत्व में भाजपाईयों व ग्रामीणों द्वारा धरना शुरू किए जाने से हरकत में आए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड ने धरनास्थल पर सांसद व विधायक को पूर्व में की गई मांगो के सम्बन्ध में प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिला कलक्टर के के शर्मा के निर्देश पर ढाई लाख रूपयों का चैक सौंपा जा चुका है तथा राज्य सरकार की ओर से पीडिता को हरसंभव सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिया गया है। साथ ही बताया गया कि पुलिस की ओर से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध के मामले में संगीन धाराओं में न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है। पूर्व में सांसद, विधायक की ओर से सौंपे गए मांगपत्र की एक अन्य मांग में महिला चिकित्सक को एपीओं किए जाने की मांग का निस्तारण करते हुए उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने मौके पर ही महिला चिकित्सक प्रियंका परिहार को पीडिता के चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान अभद्रता किए जाने के मामले में एपीओं किए जाने की घोषणा की। उपखंड अधिकारी डॉ. मीणा ने सांसद व विधायक से धरना समाप्त किए जाने को लेकर समझाईश की व बताया कि मांगपत्र की अधिकांश मांगे पूरी हो चुकी है ऐसे में धरना समाप्त किए जाने की आवश्यकता जताई। इस पर सांसद व विधायक ने पीडिता को थानागाजी प्रकरण की तर्ज पर पचास लाख रूपए का आर्थिक मुआवजा व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग के साथ-साथ साथ अनुसंधान अधिकारी व एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर उपखंड अधिकारी डॉ. मीणा ने शेष मांगो को पूरा करने के लिए मांगपत्र को राज्य सरकार को भिजवाए जाने का आश्वासन दिया। सांसद व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष ने भाजपाईयों, पीडिता, परिजनों एवं ग्रामीणों की ओर से 12 सूत्री मांगपत्र उपखंड अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर सांसद व विधायक ने उपखंड अधिकारी से धरना समाप्त नहीं किया जाकर शेष मांगो को पूरा करने के लिए 15 दिवस का समय दिए जाने की घोषणा की। विधायक चौधरी ने कहा कि समय रहते मांगे नहीं माने जाने की दशा में उग्र आन्दोलन किया जाएगा। धरनास्थल पर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पूर्व सभापति टोंक लक्ष्मी जैन, नरेश बंसल, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष बच्दराज गुर्जर, नरेन्द्र सिंह आमली, जिला मंत्री नरेन्द्र जैन नीटू, एडवोकेट नन्दलाल डोई सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाईश पर धरनास्थल पर धरना समाप्त किया गया जिस पर पुलिस व प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।