पचेवर थाना क्षेत्र के बाछेडा गांव में नाबालिगा से गैंगरेप मामले में गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला गुरूवार को बाछेडा गांव पहुंचे। यहां कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने पीडीता व परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष बच्छराज गुर्जर व परिजनों ने कर्नल बैंसला को अब तक के घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पीडिता व परिजनों से कहा कि न्याय की लडाई में वे उनके साथ है। इस दौरान पीडिता व परिजनों की ओर से बैंसला को प्रभावशाली लोगों द्वारा दबाव बनाए जाने एवं अनुसंधान अधिकारी द्वारा डराने, धमकाने की जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने कडी नाराजगी जताई। इसके बाद कर्नल बैंसला मालपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया, उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, पचेवर थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी से मामले में चल रही पडताल के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी व मालपुरा थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। जिसमें अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुलिस की ओर से न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया है। कर्नल बैंसला ने कहा कि घटना के बाद से पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है व असुरक्षित महसूस कर रहा है ऐसे में उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि परिजनों से मुलाकात में यह भी सामने आया है कि इवेस्टिगेशन के दौरान आईओ व महिला चिकित्सक द्वारा पीडिता को धमकाया गया है इसकी सत्यता की भी जांच होनी चाहिए तथा ऐसा है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पीडिता के लिए सरकारी नौकरी व मुआवजा राशि देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में न्याय मिलने एवं सरकारी सहायता मिलने में अधिक देरी नहीं होनी चाहिए। पुलिस ने चालान पेश कर दिया है, न्यायालय में भी फास्टट्रैक की तर्ज पर नियमित सुनवाई होकर आरोपियों को जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए जिससे समाज में ऐसे अपराधों पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने पीडिता को थानागाजी की तर्ज पर मुआवजा दिए जाने की मांग की। कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने गैंगरेप प्रकरण में निष्पक्ष जांच किए जाने, आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाए जाने तथा पीडिता को सरकारी नौकरी व आर्थिक मुआवजा नहीं मिलने की दशा में आन्दोलन किए जाने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान कर्नल बैंसला के साथ भूरा भगत-भरतपुर सदस्य संघर्ष समिति, एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह सदस्य संघर्ष समिति, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति टोंक जिलाध्यक्ष बच्छराज गुर्जर, एडवोकेट नन्दलाल डोई सहित अन्य मौजूद रहे।