खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव चौधरी ने अपनी धर्मपत्नि का जन्मदिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों के साथ सादगी से मनाया। बीसीएमएचओं चौधरी ने अपनी पत्नि मीनाक्षी चौधरी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भर्ती मरीजों के बीच सादगी से मनाया तथा स्वच्छता का संदेश दिया। मीनाक्षी चौधरी ने अपना जन्मदिन क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मनाने की इच्छा जाहिर की इस पर बीसीएमओ मालपुरा डॉक्टर संजीव चौधरी व डॉ नासिर ने शहरी क्षेत्र में स्थापित तीन केंद्रों उर्दू ब्लॉक मालपुरा बालिका वार्ड 5 व सीनियर सेकेंडरी मालपुरा पहुंचे जहां क्वॉरेंटाइन में रुके हुए व्यक्तियों का हालचाल जाना वहीं व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बीसीएमओ ने प्रभारियों से जानकारी ली इस अवसर पर मीनाक्षी चौधरी ने तीनों केंद्रों पर मैं स्टाफ के साबुन टूथपेस्ट ब्रश अपनी ओर से जन्मदिन पर भेंट किया वहीं स्वच्छता के बारे में चर्चा की इस अवसर पर साथ में सी बी सी डी पी और शबनम सिद्दीकी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर जोर देते हुए जानकारी दी वहीं डॉ राजकुमार वर्मा प्रभारी मुनव्वर हसन प्रभारी इलियास वह मुन्ना ने मीनाक्षी को जन्मदिन की बधाई देते हुए धन्यवाद किया।