पचेवर थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि पचेवर थाना क्षेत्र के बाछेडा गांव में अगुवाकर किशोरी के साथ किए गए गैंगरेप के मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौधरी ने बताया कि हिरासत में लिए गए चारों आरोपी डिग्गी थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा गांव निवासी है। आरोपितों में निसार, सलमान व जाकिर को हिरासत में लिया जा चुका है जबकि एक अन्य नाबालिग आरोपी को निरूद्ध किया गया है।