नहाते समय नाड़ी में डूबने से तीन किशोरों की मौत, गांव में छाया मातम

0
41

डिग्गी थानान्तर्गत अजमेरी गांव में मंगलवार को एक बडा हादसा घटित हुआ जिसमें 3 किशोर नाडी में नहाते समय अधिक गहराई में जाने से डूब कर अकाल मौत का शिकार बन गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्गी थाना क्षेत्र के अजमेरी गांव में तीन किशोर दोपहर को अपने-अपने घरों से निकल निर्जन स्थान पर बनी एक नाडी में नहाने पहुंच गए जहां अधिक गहराई में चले जाने व एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में पानी में डूब गए। मौके से गुजर रहे ग्रामीणों को नाडी के पास कपडे, चप्पले आदि देखकर किसी के नाडी में डूबने का संदेह हुआ जिसके बाद मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने तत्काल नाडी में किशोरों की तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना डिग्गी थाना पुलिस को दी। डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल ने तत्काल ही उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड व थानाधिकारी हीरालाल मय दल बल के मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। नाडी में डूब कर मौत का शिकार बने किशोरों की पहचान जीतराम पुत्र धन्नालाल चौधरी उम्र 16 वर्ष, कुलदीप पुत्र जगदीश सिंह उम्र 9 वर्ष तथा समीर पुत्र फखरूद्दीन उम्र 13 वर्ष के रूप में की गई। पुलिस उपाधीक्षक ने तत्काल चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सूचित किया तथा अकाल मौत का शिकार बने तीनों किशोरों के शव को सोडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंपे गए। गांव में एक साथ तीन परिवारों के चिराग बुझ जाने से पूरे गांव में मातम छा गया तथा ग्रामीणों ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीडीत परिजनों को सांत्वना देते हुए ढ़ाढ़स बंधाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here