कोरोना वारियर्स पर ड्रोन से पुष्पवर्षा कर किया अभिवादन, राष्ट्रगान के बाद तालियों की गडग़ड़ाहट से बढ़ाया हौंसला

0
91

रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा मंगलवार को एक ओर नया कीर्तिमान रचते हुए अस्पताल मालपुरा, उपखंड कार्यालय, व्यास सर्कल (मीडिया), सुभाष सर्कल (स्वच्छता दूत), गांधी पार्क (पुलिसकर्मी) पुलिस थाना (पुलिसकर्मी) का ड्रोन से पुष्पवर्षा कर कोरोना योद्धाओं का महाभिवादन किया गया। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के सदस्यों सहित शहरवासियों की मौजूदगी में बैंड बाजों के साथ राष्ट्रगान, ड्रोन से पुष्प वर्षा कर महा अभिवादन करने के साथ-साथ सभी कोरोना वारियर्स के सम्मान में तालियां बजाकर कोरोना वारियर्स के प्रति कृतज्ञता जताई गई। मानवीय सेवा को समर्पित संगठन रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन की ओर से कोरोनावारियर्स के सम्मान का अनूठा तरीका शहर वासियों को भी खूब भाया तथा क्लब के साथ शहरवासियों ने भी बडी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत की व क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा में कोरोना वारियर्स के रूप में उपस्थित चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, व पुलिसकर्मीयों का ड्रोन से पुष्प वर्षा कर बैन्ड पर राष्ट्रगान की धुन से स्वागत किया गया। इसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर राकेश मीणा उपखंड अधिकारी, Ÿअनिल कुमार चौधरी तहसीलदार का स्टाफ सहित, व्यास सर्किल पर विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव व उपस्थित पत्रकार जनों, पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया। इसी क्रम में नगरपालिका पर सफाईकर्मियों, कर्मचारियों व उपस्थित पुलिसकर्मियों का, गांधी पार्क पर उपस्थित पुलिसकर्मीयों का, तथा थाना मालपुरा में उपस्थित पुलिसकर्मीयों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ग्रीन के अध्यक्ष विजेन्द्र शर्मा, पवन जैन संगम, राकेश जैन, अरूण काबरा, जयनारायण जाट, सीताराम स्वामी, विमल जैन, रामबाबू विजय, रमेश जैन, मनोज जैन, महेश गुप्ता, सन्दीप जैन, श्रवण सोनी, गणेश शर्मा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here