पर्यावरण विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश को ध्यान में रखते हुए अब उपखंड क्षेत्र में प्लास्टिक थैलियों के उत्पादन, विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने उपखंड कार्यालय से एक आदेश जारी कर प्लास्टिक थैलियों के उपयोग व भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की। उपखंड अधिकारी डॉ. मीणा ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए पॉलीथीन निषेध अभियान चलाकर पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक थैलियों का प्रयोग बहुतायात में होने लगा है जो पर्यावरण को प्रदूषित करने के साथ-साथ स्वत: नष्ट नहीं होने वाला पदार्थ है तथा खाद्य सामग्रियों के साथ पेट में चले जाने के कारण मवेशियों के लिए अकाल मौत का कारण बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन का लगातार प्रयोग पुशओं के लिए नहीं वरन मानव जाति के लिए भी भयंकर रूप से हानिकारक साबित हो रहा है। विश्व में लगातार पॉलीथीन से होने वाली समस्याओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए इसके लिए जनजागरण अभियान चलाए जाने तथा आमजन को जागरूक किए जाने पर जोर दिया।