आवासीय कॉलोनी आदर्श नगर में दो दिन पूर्व दो मंजिला मकान की छत से गिरे युवक ने रविवार को जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड दिया जिसकी खबर मिलते ही शहर में ब्राह्मण समाज सहित चिकित्सा विभाग से जुडे लोगों में शोक की लहर छा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोडवाडी-पीपलू निवासी हाल मुकाम शहर के आदर्श नगर निवासी युवक महेश शर्मा दो दिन पूर्व दो मंजिला मकान की छत पर दांतुन कर रहा था इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह छत से नीचे गिर गया जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटे आई थी। युवक महेश शर्मा को तत्काल मालपुरा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को चिंताजनक मानते हुए उसे जयपुर रैफर किया। लेकिन दो दिन से उपचाराधीन महेश ने रविवार को सुबह दम तोड दिया। जिसकी खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर छा गई। मृतक युवक की असामयिक मौत से जहां ब्राह्मण समाज में शोक की लहर छा गई वहीं उसके साथ काम करने वाले नर्सिंगकर्मियों एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुडे लोगों में भी शोक व्याप्त हो गया। वह शहर के निजी चिकित्सालय में नर्सिंगकर्मी के रूप में कार्य कर रहा था तथा अपने हसंमुख स्वभाव के कारण सबका चहेता था।