कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉक डाउन के दौरान मानवीय संवेदनाओं के साथ दायित्व निर्वहन कर आमजन व गरीबो राहत पहुंचाने के पुनीत कार्यो में सक्रिय योगदान निभाने वाली पालिकाध्यक्ष एवं पालिका के कार्मिकों का विजयवर्गीय समाज की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। विजयवर्गीय समाज अध्यक्ष मुरलीधर विजय, मोहन लाल विजय, सुरेश विजय, रामजी लाल विजय, ओम प्रकाश राजपुरा एव समाज के लोगों ने पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, ईओं सीमा चौधरी, संगीता लक्षकार, मोहित विजय, राजेश जमादार, राजेन्द्र जमादार का साफा व शॉल ओढाकर स्वागत किया। लॉक डाउन के दौरान नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए गए कार्य व सेवा को सराहनीय बताया एवं साथ ही पालिकाध्यक्ष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजयवर्गीय समाज मालपुरा ने नगर पालिका अध्यक्ष को 200 खाद्य सामग्री किट भेंट किए वहीं लायन्स क्लब अध्यक्ष मोहन लाल विजय ने 50 किट, 40 किट सीताराम डालमिया ने तथा 50 किट ओम प्रकाश विजय राजपुरा ने भेंट किए। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आपदा के इस समय को बडे ही संयम के साथ एडवाईजरी का पालन करते हुए पूर्ण सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करते हुए घरों में रहना है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन टूट सके।