परिचित का हवाला पाकर ऑनलाईन ठगी का शिकार बना ग्रामीण

0
33

डिग्गी थाना क्षेत्र के धौली गांव में एक युवक से 35 हजार रूपयों की ऑनलाईन ठगी की गई है जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पीडीत रणवीर सिंह को उसके परिचित का भाई बताते हुए ठगी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार धौली गांव निवासी पीडीत रणवीर सिंह ने बताया कि बीती रात 9 बजकर 20 मिनट एक मोबाईल नम्बर 9729258943 से उसके मोबाईल पर कॉल आया जिस पर स्वयं को उसके परिचित का हवाला देते हुए अपने आपको उसका छोटा भाई बताया तथा विश्वास में लेते हुए लॉकडाउन में कहीं फंसने का हवाला देते हुए रूपयों की मांग की व कहा कि दिए गए रूपए वापस लौटा दूंगा। परिचित का हवाला देने के कारण विश्वास में आकर धौली निवासी युवक ने मांग करने वाले शख्स द्वारा व्हाटसअप पर भेजे गए फोन पे लिंक पर एक बार में 20 हजार तथा दूसरी बार में 15 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। धौली निवासी पीडीत रणवीर सिंह ने जब राशि पहुंचने की जानकारी के लिए फोन नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन मोबाईल बंद मिला जिस पर रणवीर सिंह को अपने साथ ठगी होने का संदेह हुआ। जिस पर रणवीर सिंह ने मोबाईल पर ठगी करने वाले व्यक्ति द्वारा जिस परिचित का हवाला देकर पहचान बताई गई थी को फोन किया तो परिचित ने बताया कि वह ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानता। पीडीत रणवीर सिंह ने सोमवार को डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल से मिलकर सारी घटना से अवगत करवाया। थानाधिकारी हीरालाल ने पीडीत को सायबर सेल से सम्पर्क करने का सुझाव दिया। पीडीत रणवीर सिंह ने बताया कि सायबर सेल ने उसकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन लगातार एक के बाद एक हो रही ऑनलाईन ठगी की वारदातों के बावजूद आमजन इनसे कोई सबक नहीं ले रहा है जबकि आरबीआई सहित अन्य बैंक शाखाओं द्वारा अपने पिन, सीवीवी व पासवर्ड किसी से शेयर नहीं करने की सलाह दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here