कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, अधिकारियों ने शहरवासियों को किया जागरूक

0
40

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपखंड प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में भ्रमण कर शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही भीड-भाड वाली दुकानों, होटलों, खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों, चाय की थडिय़ों, ज्यूस सेन्टर आदि को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़, तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी ने मय वाहनों के काफिले के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया तथा भीड़-भाड़ वाली दुकानों पर पहुंचकर दुकान संचालकों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया तथा आमजन से भीड़-भाड़ से बचने एवं घरों में रहने की अपील की। अधिकारियों ने आमजन से समझाईश करते हुए कहा कि कोराना वायरस के संक्रमण को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जा चुका है तथा इससे बचाव ही उपाय है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे आवश्यक कार्य से ही घरों से बाहर निकले, कार्य अतिआवश्यक ना हो तो अपने घरों में ही रहे। अधिकारियों ने आमजन से मॉस्क लगाकर रहने, हाथों को बार-बार सेनेटराईज करने, भीड़भाड से बचने, दूसरे से स्पर्श करने से बचने तथा बातचीत करने के दौरान पर्याप्त दूरी बनाए रखने का जागरूक संदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू की पालना करने का भी आग्रह किया। इधर पुलिस व प्रशासनिक वाहनों से शहर भर में लगातार सार्वजनिक मुनादी कर धारा 144 की पालना किए जाने का आग्रह किया जा रहा है। नगरपालिका के वाहनों के जरिए भी शहर भर में लोगों को लगातार मुनादी कर घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here