डिग्गी थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ एसआईटी ने बडी कार्रवाई करते हुए सात वाहन जब्त कर मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। देर रात तक चली एसआईटी टीम की अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ की गई कार्रवाई से बजरी माफियो मे हडकम्प मच गया। कार्रवाई के दौरान एक डम्पर, तीन कार जप्त की गई व अवैध बजरी से भरे हुए तीन ट्रैक्टर जप्त किए। साथ ही शांति भंग में 15 आरोपियो को गिरफ्तार किया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार बजरी खनन व परिवहन पर रोक होने के बावजूद क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन व परिवहन का कारोबार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु व गोरधन लाल सौंकरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निर्देशानुसार सोमवार की देर रात्रि को चक्रवर्ती सिह राठौड वृताधिकारी मालुपरा के नेतृत्व में तहसीलदार मालपुरा व नायब तहसीलदार डिग्गी (एसआईटी टीम) व थानाधिकारी हीरालाल थाना डिग्गी मय स्टाफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अलग अलग टीमे बनाई जाकर व घेराबन्दी कर अवैध बजरी परिवहन के लिए एस्कोर्ट करने वाले व्यक्तियो, अवैध वसूली करने वालो के विरूध लावा, कलमण्डा, धोली खेडा, व डिग्गी क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमे अवैध बजरी परिवहन हेतु आए एक डम्पर व एस्कोर्ट करने आए तीन वाहन (कार) को धारा 207 एम वी एक्ट मे जप्त किया गया। कार्रवाई के दोरान 15 व्यक्तियों 1. सुरेश जाट निवासी बाजडोली हाल बारह मील थाना शिवदासपुरा 2. हनुमान लाल निवासी गोकुलपुरा थाना डिग्गी 3. प्रहलाद जाट निवासी रघुनाथपुरा थाना डिग्गी 4. रमेश शर्मा निवासी बगरू खुर्द थाना बगरू 5 सुरेश जाट निवासी रेनवाल मान्जी थाना फागी 6. रतिराम जाट निवासी कल्याणपुरा थाना बरोनी 7.राजेश गुर्जर निवासी नयागाँव थाना डिग्गी 8 दयाराम गुर्जर निवासी बीची सेदरिया थाना फागी 9. रामसिंह गुर्जर निवासी बीची सेदरिया थाना फागी 10. विक्रम सिह निवासी सेदरिया थाना फागी 11.गोरधन माली निवासी सेदरिया थाना फागी 12 मोहम्मद इरफान निवासी टोडारायसिह 13. कैलाश निवासी सालगियावास थाना टोडारायसिह 14, विजय मीणा निवासी बोरखण्डी 15 लालाराम निवासी मीणों की ढाणी चॉदसेन थाना डिग्गी को शांति भंग मे गिरफ्तार किया गया। इसी दोरान अवैध बजरी भरकर आ रहे तीन ट्रेक्टर बिना नम्बरी मय बजरी से भरी ट्रोलियो को पकडा गया। जिनके चालक मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडकर भाग गये जिनके विरुद्ध धारा 379 भादस व 4/ 21 एमएमडीआर एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।