विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने की दीक्षार्थी बहन संतरा देवी जी की छोल भराई रस्म में भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणिनी आर्यिका 105 विशुद्ध मति माताजी के द्वारा टोंक में 21 फरवरी 2020 को दीक्षा ग्रहण करने वाली दीक्षार्थी संतरा देवी जी की छोल भरने के लिए रविवार को विधायक कन्हैया लाल चौधरी नवीन मंडी स्थित जैन मंदिर पहुंचे। वहां पहुंचकर विधायक महोदय ने वैराग्य के पथ की ओर बढ़ रही दीक्षार्थी बहन संतरा देवी जी की छोल भरी। इस अवसर जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति प्यार चंद जैन भागचंद जैन प्रकाश चंद जैन पाटनी अशोक जैन कमल जैन गोधा राजकुमार जैन गोधा उपस्थित रहे।