राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में वार्षिकोत्सव एंव अध्यापक अभिभावक परिषद की बैठक का संयुक्त आयोजन गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ किया गया। सभा की अध्यक्षता मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा एंव पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य हरिनारायण विजय एंव गोपीलाल बैरवा ने की। प्रधानाचार्य गिरधर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया शाला परिवार के सदस्यों द्वारा अतिथियोंं का माल्यार्पण किया गया व साफा बंधवा कर उनका स्वागत सम्मान किया गया। वार्षिक उत्सव में छात्र छात्राओं में बढ-चढ कर हिस्सा लिया और अनेक छात्रों में मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दी। शनिवार को प्री बोर्ड परीक्षा के समापन के बाद अभिभावकों के साथ उनके विद्यार्थियों की प्रगति पर भी चर्चा की गई। गिरधर सिंह ने अभिभावकों को बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा छात्रों और शिक्षकों के लिए एक आईने के समान है जिसमे दोनों ही अपनी अपनी प्रगति का मूल्यांकन कर ले। गिरधर सिंह ने अभिभावकों और अतिथियों को बताया कि सोमवार से राज्य सरकार के निर्देशानुसार कमजोर बालकों हेतु विशेष उपचारात्मक कक्षाओं के आयोजन होगा। इस अवसर पर चैयरपर्सन आशा नामा ने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्रों और खिलाडियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। चंद्रमोहन उपाध्याय और हरिनारायण विजय ने छात्रों को परीक्षा उपयोगी जानकारी दी। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, समाजसेवी शेर सिंह राजावत और रोटरी क्लब के सचिव राकेश गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्रभारी डॉ राजकुमार ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दीपक गुप्ता ने किया। सभी बालकों को मिठाई वितरित की गई।