खेत की रखवाली करते बाईक सवारो को देख चोर होने की आशंका पर ग्रामीणों को किया सूचित

0
54

पचेवर थाना क्षैत्र के थड़ी गांव में गुरूवार की रात खेत पर रखवाली कर रहे एक व्यक्ति ने संदिग्ध लोगों को देख कर ग्रामीणों को सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख कर अज्ञात लोग बाईक को छोडक़र फरार हो गए। एएसआई गोपाल लाल चौधरी ने बताया कि थड़ी गांव के खेतो में प्रधान पुत्र रामकिशन बागरीया खेतो में फसल की रखवाली का काम करता है। गुरूवार की देर रात में एक बाईक पर सवार दो लोग काफी समय तक खेतो के चक्कर लगा रहे थे। कुछ देर तक अज्ञात लोगों को पहचान करने का प्रयास करने के बाद भी वह संतुष्ट नही हुआ। इस पर प्रधान ने संदिग्धों को चोर समझते हुए ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीण प्रधान की सूचना पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो अज्ञात लोग बाइक बंद कर पैदल ही चलते नजर आए। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें रूकने के लिए आवाज लगाई इस पर अज्ञात लोग बाईक को वही छोडक़र कर पैदल ही मौके से दौड कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंंचे एएसआई गोपाल लाल चौधरी ने लावारिस स्थिति में मिली बाईक को धारा 102 में जप्त करने की कार्रवाई की। एएसआई चौधरी ने बाईक के चोरी की होने की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि बाईक के नम्बर तथा अन्य जरूरी जानकारी कंट्रोल रूम को बताई जा चुकी है तथा बाईक के मालिक की तलाश करने के साथ ही अज्ञात संदिग््धों को भी तलाश ने का प्रयास किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here