हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर डकैती की वारदात को दिया अंजाम, आभूषण व नकदी लेकर फरार

0
47

उपखंड के लांबाहरिसिंह कस्बें में एक वृद्ध दंपति को बंदूक सहित अन्य हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर डकैती किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें करीब पांच-छह हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने यहां करीब 80 तोले के सोने-चांदी के आभूषण सहित 60 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है। सूचना पर मौके पर पहुंची लांबाहरिसिंह थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। जिसके बाद जिला मुख्यालय से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पीडि़त रतनलाल अग्रवाल ने बताया कि बीती रात करीब 8 बजे वे अपने घर में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान करीब पांच-छह हथियारबंद बदमाश घर के अंदर घुसे और उनके साथ मारपीट कर उन्हें बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। जिसके बाद बदमाशों ने अलमारियों को खंगाल करीब 80 तोला सोना और नगदी चुरा ली व मौके से फरार हो गए। घटना का पता उस समय चला जब उनका पुत्र श्याम सुंदर अग्रवाल घर पहुंचा। इस दौरान श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने माता-पिता को कमरे में बंद पाया। जहां पिता रतन अग्रवाल और माता माया अग्रवाल ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद पीडित की सूचना पर मौके पर पहुंची लांबाहरिसिंह थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। वही घटना की जानकारी पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरियां, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड भी मौके पहुंचे जहां उन्होंने से सम्बंधित जानकारियां जुटाई। ग्रामीणों कहना है कि छोटे से कस्बें में चोरी की वारदाते व अन्य घटनाएं आम बात रही है लेकिन डकैती की वारदात ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दहशत में ला दिया है। कस्बेवासियों ने लांबाहरिसिंह थाना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालियां निशान लगाए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here