गवर्नर विजिट के तहत जिला चैयरमेन रचना संगी व जिला सचिव राखी देसाई ने इनरव्हील क्लब मालपुरा ग्रीन की विजिट की। जहां क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इनरव्हील का उद्देश्य सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाना है। समाज हित के लिए संस्था ने सदैव ऐसे कार्य किए है ओर आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान क्लब अध्यक्ष अंजू सोनी, सेक्रेटरी मधु जैन सहित क्लब सदस्य मौजूद रहे।