ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर लावा की बालिकाओं ने खिताब जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत भारती फाउंडेशन के सहयोग से पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ द्वारा प्रस्तावित तेल संरक्षण से बेहतर पर्यावरण व जीवन विषय पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा से कक्षा 9 की कोमल चौधरी व मनीषा चौधरी द्वारा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया जिसमें 10 मिनिटों में 10 प्रश्नों का जबाब देना था बालिकाओं ने 10 में से 9 प्रश्नों के जबाब दिए। शिक्षक अरविंद विजय एवं एकेडमिक मेन्टर हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा की इन बालिकाओं ने खिताब जीता जिसमें दोंनों बालिकाओं को 3-3 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। जिसमें कक्षा 9 की कोमल चौधरी व मनीषा चौधरी ने बडी उत्सुकता के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रधानाचार्य गोपाल मीणा व्याख्याता सतीश, कृष्णकुमार व कृष्णा शर्मा ने भारती फाउंडेशन द्वारा किये गए सहयोग की प्रशंसा की।