राजस्थान ग्रामीण आजिविका परिषद् ब्लॉक मालपुरा के तत्वावधान में सोमवार को यादव धर्मशाला डिग्गी में भी कार्यालय खोला गया। यादव धर्मशाला में आयोजित समारोह में क्लस्टर कार्यालय का विकास अधिकारी मालपुरा राजेश्वरी यादव ने उद्घाटन करते हुए उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है सभी के सहयोग से महिलाएं बैंक से लॉन लेकर अपना स्वयं का उद्योग विकसित कर ऊंचाईयों को छू रही है। प्रदेश सरकार भी महिला उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। महिलाओं को अपनी आमदनी को बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करना चाहिए जिससे वो अपने परिवार के पालन में अपनी सहभागिता निभा सके। समारोह में किरावल सरपंच गजराज सिंह, लावा सरपंच कमल कुमार जैन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयनारायण जाट, आजीविका मिशन के बीपीएम सुशील सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में क्लस्टर के स्वयं सहायता ग्रुप की महिला अध्यक्षों व सचिवों ने भाग लिया।