अजमेर रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को छात्रसंघ उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल, पूर्व विधायक कोटा, अध्यक्षता मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी, मुख्यवक्ता मोहन सिंह, सह विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट माधूलाल चौधरी, माली समाज अध्यक्ष मनोज कुमार सैनी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ. अंकित जैन ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन की अनुपस्थिति को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आडे हाथों लेते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन का सत्ता के दबाव में आना अत्यन्त निंदनीय है। उनके लिए सभी छात्र संगठन एक समान है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में आयोजित होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं कर महाविद्यालय प्रशासन ने अपनी छवि खराब करने का कृत्य किया है। वक्ताओं ने युवाशक्ति को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि वर्तमान में देश विरोधी ताकते सिर उठा रही है जिनका एकजुटता से मुकाबला करने की जरूरत है। विधायक चौधरी ने कहा कि पार्टियों की सत्ताएं आती-जाती रहती है लेकिन क्षेत्र के एकमात्र उच्च शिक्षण संस्थान राजकीय महाविद्यालय का विकास संयुक्त प्रयासों से किए जाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि कार्यालय के उद्घाटन को लेकर पूर्व में काफी खंीचतान रही यहां तक कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नवीन छात्रसंघ कार्यकारिणी भूख हड़ताल पर बैठ गए थे तथा समझाइश के बाद मामला शांत हुआ था। जिसके बाद सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सैनी ने पदाधिकारियों के साथ अतिथियों के सानिध्य में फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान महाविद्यालय प्रशासन व छात्रसंघ उदघाटन समारोह समिति के बीच तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता मौजूद यहां तक कि मालपुरा थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह पूरे समय कार्यक्रम में मौजूद रहे।