मालपुरा शहर की दो बालिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रचकर क्षेत्र का नाम रोशन किया जिस पर शुक्रवार को टोंक जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए समारोह में अतिथियों द्वारा दोनों बालिकाओं का सम्मान किया गया तथा दोनों बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी के पुरस्कार से नवाजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलास्तरीय इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार वितरण समारोह में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की सामान्य श्रेणी में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मालपुरा की शिवम मॉडर्न स्कूल की छात्रा अदिति त्रिपाठी पुत्री अरविन्दत्रिपाठी-अलका पारीक को इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं कक्षा 10 में जिलास्तर पर मालपुरा की छात्रा दिशा ठागरिया पुत्री उमाशंकर ठागरिया ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांगे्रस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गाता, रामसिंह मुकुल शिक्षाविद, सीडीईओं शिवराम सिंह यादव, सीबीईओं उपेन्द्र रैना सहित अन्य अतिथियों ने दोनों बालिकाओं की पीठ थपथपाते हुए उनकी इस उपलब्धि पर गर्व जताया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। अतिथियों ने दोनों छात्राओं की उपलब्धि को बालिका शिक्षा जगत के लिए अनुपम उदाहरण बताते हुए अन्य बालिकाओं को इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।