607 बालिकाओं को मिला गार्गी पुरस्कार, छात्राओं के चेहरे खिले, दूसरों ने ली सीख

0
29

राजकीय बालिका उमा विद्यालय में शुक्रवार को गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 607 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा, अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा सहित युवा नेता व समाजसेवी हंसराज गाता, बृजलाल नगर की नवनिर्वाचित सरपंच रेखा आकाश नामा, सीबीईओं रमाशंकर स्वामी, राजकीय उमा विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरधर सिंह, बालिका उमा विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा सिहरा ने शिरकत की। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उदबोधन में गार्गी पुरस्कार से सम्मानित होने वाली बालिकाओं को आने वाला भविष्य बताया तथा अन्य बालिकाओं से कडी मेहनत के दम पर आगामी सत्र में पुरस्कार पाने की हकदार बनने का आह्वान किया। युवा नेता व समाजसेवी हंसराज गाता ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखी है जिनका समुचित फायदा उठाने की जरूरत है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वर्तमान में शिक्षा ने बालक व बालिकाओं के भेद को दूर कर दिया है। खूब मेहनत करे व मन लगाकर पढाई करे जिससे अपने परिवार व शहर का नाम रोशन कर सके। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने बालिकाओं से आगामी दिनों में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारी करने तथा कडी मेहनत कर अच्छे प्राप्तांक लाने का आह्वान किया। इस अवसर पर बडी संख्या में गार्गी पुरस्कार से सम्मानित होने वाली बालिकाओं के अभिभावक, प्रबुद्धजन एवं सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं के अतिरिक्त शिक्षा जगत की हस्तियां एवं स्कूली छात्राएं मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here