विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारो का विकास करने का दायित्व निभाने का आह्वान करते हुए जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। शिक्षक को भगवान से भी बडा बताया गया है। ग्राम चौंसला में जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने सात बीघा जमीन पर बनने वाले राजकीय विद्यालय के नवीन भवन की आधार शिला रखी। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने हाल ही में बजट घोषणा में नई शिक्षा नीति लागू करने का संकल्प लिया है। जो विद्यार्थियों में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ संस्कारो एवं नैतिकता का विकास करने वाली शिक्षा साबित होगी। गुरूवार को ग्राम चौंसला में नवीन शाला भवन के लिए शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख ने सभी अभिभावकों से कहा कि शिक्षा हमारा मूल अधिकार है, अभिभावकों को चाहिए कि वे अपनी नौनिहालों को नियमित रूप से शाला में भेजें। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि दयाल दास, रोडु चौधरी, पूर्व सरपंच रामेश्वर चौधरी सीआर सुरेश बैरवा, रामप्रसाद ठेकेदार, शाला समिति अध्यक्ष कैलाश चंद सोनी,शाला प्रधान रामसहाय गोयल, बावड़ी शाला प्रधान खेमराज सोयल, किशन सिंह,किशन चोधरी सहित स्कूल के विद्यार्थी, शाला स्टाफ व बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।