ग्राम पंचायत पारली व मलिकपुर की नवनिर्वाचित महिला सरपंचो ने संभाला कार्यभार

0
44

। क्षैत्र की ग्राम पंचायत पारली व मलिकपुर की नवनिर्वाचित महिला सरपंचो ने भी समर्थको की मौजूदगी के बीच सरपंच पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर दोनों ही ग्राम पंचायतो के सरपंच समर्थक व आम लोगों की महिला सरपंचों ने कार्यभार ग्रहण किया। ग्राम पंचायत पारली की महिला सरपंच नैनादेवी ने अपने नवनिर्वाचित वाडऱ्पंचो का स्वागत करने के साथ ही शुभ मुहुर्त में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आवड़ा सरपंच भंवरलाल चौधरी, पचेवर के पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर, नगर के पूर्व सरपंच राजूसिंह राजावत सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपसरपंच रामचरण जाट, वाडऱ्पंच सुगनादेवी, कैलाशचंद, केसरदेवी, सरोज कंवर, मुकेश कुमार सेन, गीतादेवी, श्रवण कुमार, भोजराजसिंह, संगीता कुमारी व हरिराम भी उपस्थित रहें। इसी प्रकार ग्रमा पंचायत मलिकपुर की नवनिर्वाचित सरपंच लालीदेवी ने उपसरपंच इंद्राकंवर व वाडऱ्पंच रामगलामीदेवी, नारायणीदेवी, मुन्नालाल, शिवराज पुरी, हनुमान गुर्जर, हंसराज जाट, इंद्रादेवी व इंद्रादेवी बैरवा की उपसिथती में पूर्व सरपंच रामदेव गुर्जर से कार्यभार ग्रहण करते हूुए ग्राम पंचायत क्षैत्र में विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ करने का वादा करते हुए कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर दोनों ही महिला सरपंचों ने अइपने संस्कारो के अनुरूप समारोह में उपस्थित सभी बड़े-बुजुर्गो से आशिर्वाद भी ग्रहण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here