पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे एम करुणानिधि को मरीना बीच पर उनके राजनीतिक गुरु सीएन अन्नादुरई की समाधि के पास दफनाया गया। अन्ना मेमोरियल पर बुधवार शाम उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। करुणानिधि ने मंगलवार शाम को कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राजाजी हॉल के बाहर हजारों समर्थक मौजूद थे।अन्ना मेमोरियल पर पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण सामी, जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, केद्रीय मंत्री रामदास अठाबले ने करुणानिधि को पुष्प अर्पित किए। आर्मी, नेवी और वायुसेना के जवानों ने करुणानिधि को सलामी दी। इसके बाद पार्थिव शरीर से राष्ट्रध्वज को हटाकर लपेटा गया और इसे स्टालिन को सौंप दिया। बेटे अलागिरि, बेटी कनिमोझी समेत परिवार के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। करुणानिधि के पार्थिव शरीर को ताबूत के अंदर कब्र में रखा गया।