राजपुरा ग्राम पंचायत के हाथकी गांव में मंगलवार को विशाल रामधुनी महोत्सव आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न गांवो से आए रामधुनी मंडलों में शामिल भक्तों के जयकारों से गांव गुंजायमान हो गया तथा हर ओर ग्रामीण आध्यात्मिकता के रंग में रंगे नजर आए। ग्राम हाथगी में सर्व समाज की ओर से रामधुनी एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आस-पास के क्षेत्रों से आए 101 रामधुनी मंडलों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। रामधुनी महोत्सव आयोजन समिति ने विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन नीटू, सरपंच धन्ना लाल बैरवा सहित दामोदर शर्मा, रोडू चौधरी का स्वागत अभिनंदन किया। ग्रामीणों से रूबरू होकर विधायक चौधरी ने स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि सनातन संस्कृति में राम का नाम राम से भी बडा बताया गया है। इस तरह के आयोजनों से आपस में भाईचारे के विकास के साथ-साथ धर्म में आस्था को बढाता है। इस अवसर पर हजारों ग्रामवासी उपस्थित रहे।