डिग्गी-जयपुर सडक मार्ग पर डिग्गी नुक्कड के पास एक कार और बाइक में जबरदस्त भिडंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी डिग्गी थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची डिग्गी थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए डिग्गी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां तीन घायलों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया है। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि कार सवार टोडारायसिंह की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार सामने से आ रही बाइक से जा भिडी। इस हादसे में फागी के हरसूलिया गांव निवासी बाइक सवार युवक उमेश उर्फ बनवारीलाल शर्मा पुत्र रामगोपाल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार सवार टोडारायसिंह निवासी सीताराम गुप्ता, कमला, मोहिनी, ब्यावर के चम्पा नगर निवासी शशि गुप्ता और बाइक पर सवार गनवर रामपुराबास निवासी महिला अंतिमा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए डिग्गी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां अंतिमा शर्मा, सीताराम गुप्ता, मोहिनी की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया।