जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन समिति की बैठक जाट धर्मशाला डिग्गी में जयनारायण जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन की तारीख 19 मई 2020 तय की गई है तथा गणेश निमंत्रण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष जयनारायण जाट ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन की नई कार्यकारिणी गठित की गई है जिसमें जयनारायण जाट अध्यक्ष, रामलाल बगडय़िा संयोजक, उम्मेद सिंह दगोलिया पीपलू उपाध्यक्ष, रामलाल आवडवाल टोडा शिवराज टांडी एडवोकेट देवली, छोटू लाल चौधरी डारडा टोंक, पूरणमल निवाई, छोटू लाल धौल्या उनियारा, रामचंद्र बूरी मोजमाबाद दूदू, चौथमल नागा उनियारा, महामंत्री भंवरलाल सरूडिया टोडा कोषाध्यक्ष, बजरंगलाल कुन्डरवाल नानेर मंत्री, नंदकिशोर बेनीवाल निवाई उपमंत्री रामधन जावल्या पीपलू प्रवक्ता रामस्वरूप आंचरा टोंक प्रचार मंत्री नियुक्त किया गया है।