नवनिर्वाचित सरपंच ठाकुर हेमेन्द्र सिंह ने पदभार ग्रहण किया

0
113

हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायतराज चुनावों के तीसरे चरण में उपखंड क्षेत्र की टोरडी ग्राम पंचायत से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले ठाकुर हेमेन्द्र सिंह का पदभार ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित एक सादा समारोह में भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों की उपस्थिति में ठाकुर हेमेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत के नवीन सरपंच के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व विद्वान पण्डितों द्वारा ठाकुर हेन्द्र सिंह व उनकी धर्मपत्नि मालविका सिंह को साथ बैठाकर मन्त्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना सम्पन्न करवाई। इस अवसर पर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। युवाओं के जोशपूर्ण नारों के बीच ठाकुर हेमेन्द्र सिंह ने अपनी जीत को ग्रामीणों को समर्पित करते हुए पदभार ग्रहण किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच हेमेन्द्र सिंह ने इसे आमजन की जीत बताते हुए सबको साथ लेकर चलने एवं ग्राम पंचायत का चंहुमुखी विकास करने का भरोसा दिलाया। पदभार ग्रहण समारोह के पश्चात नवनिर्वाचित सरपंच ठाकुर हेमेन्द्र सिंह का विजयी जुलूस निकाला गया। ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह नवनिर्वाचित सरपंच का स्वागत किया गया तथा माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। हेमेन्द्र सिंह ने सादगीपूर्ण तरीके से लोगों का हाथ जोडकर अभिवादन किया तथा ग्राम पंचायत का सरपंच बनाने में योगदान देने पर आभार जताया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में ठाकुर हेमेन्द्र सिंह ने 1263 मतों से रिकार्ड जीत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here