सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र मे रविवार को 71 वां गणतन्त्र दिवस पूर्ण हर्षोल्लास, उमंग व परम्परा के साथ मनाया गया। सभी सरकारी, गैर-सरकारी व अद्र्धसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व विभागीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाकर सलामी दी गई एवं देशभक्ति का संदेश देते विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यालय पर मुख्य समारोह राउमावि के उत्सव प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने झण्डारोहण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में विशिष्ठ कार्यो हेतु 31 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। पंचायत समिति में विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, अभिभाषक संघ कार्यालय में संघ अध्यक्ष राजेन्द्र तिवाडी, लक्ष्मीबाई गल्र्स कालेज में निदेशक अवधेश शर्मा, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह, शिवम माडर्न शिक्षा समिति उमावि में श्याम सुन्दर शर्मा, तिलक सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल में प्रकाश चन्द पाटनी, उमा आदर्श विद्या मंदिर सहित अनेक स्थानो पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया। वहीं तहसील के लाम्बाहरिसिंह, पचेवर, लावा, डिग्गी सहित सभी स्थानों पर राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर उपखण्ड स्तर पर आयोजित समारोह में अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 31 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ. जीतराम मीणा, शिशुरोग चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वा.केन्द्र मालपुरा को चिकित्सा विभाग में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में उल्लेखनीय सेवाएं देने पर, डॉ. विभल जैन, आयुष चिकित्सक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लावा को गामीण चिकित्सकीय सेवाएं में उल्लेखनीय कार्य करने पर, चन्द्रप्रकाश चौधरी, कनिष्ठ अभियंता, नगरपालिका मालपुरा को अपने दायित्वों सहित अन्य राजकीय कार्यो में सहयोग देकर उत्कृष्ठ कार्य करने पर, सत्यनारायण स्वर्णकार, प्रगति प्रसार अधिकारी पंचायत समिति मालपुरा, अपने दायित्वों सहित अन्य राजकीय कार्यो में सहयोग देकर उत्कृष्ट कार्य करने पर, सीताराम माली, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मालपुरा को अपने दायित्वों एवं अय जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, मनोज कुमार प्रजापत, प्राध्यापक राजकीय उमा विद्यालय लाम्बाहरिसिंह, शत-प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम देने पर व एनएसएस श्रेष्ठ कार्यक्रम प्रभारी, प्रहलाद राय बैरवा, अध्यापक राजकीय उमा विद्यालय मलिकपुर, ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उल्लेखनीय कार्य करने पर, अब्दुल लतीफ, अध्यापक राजकीय उमा विद्यालय चांदसेन-विद्यालय में आर्थिक सहयोग एवं वृक्षारोपण में सक्रिय सहयोग देने पर, सुशीला देवी रैगर, अध्यापिका राजकीय उप्रा विद्यालय टोरडी में अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ क्रियान्वयन करने के कारण, कदीर अहमद, मेल नर्स प्रथम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाम्बाहरिसिंह, ग्रामीण चिकित्सकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने पर, अर्चना सेवलिया, स्टाफ नर्स द्वितीय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा, लेबर रूम का सफल संचालन करने एवं जिले में सर्वाधिक प्रसव करवाने की उपलब्धि में योगदान देने पर, रामलाल सैनी, वरिष्ठ लिपिक एडीजे कोर्ट मालपुरा, अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, दिनेश कुमार जैन, रीडर ग्रेड तृतीय, एसीजेएम कोर्ट मालपुरा, अपने दायित्वों के क्रियान्वयन व उत्कृष्ट कार्य करने पर, रामदास माली, भू अभिलेख नियंत्रक मालपुरा में अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, भागचंद विजय, इंजिनियरिंग सुपरवाईजर एवं सहायक अभियंता जेवीवीएनएल मालपुरा में अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ क्रियान्वयन करने पर, राजेन्द्र कुमार मीणा, कनिष्ठ सहायक, उप तहसील डिग्गी, अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, रामेश्वर चौधरी, कनिष्ठ सहायक तहसील मालपुरा, अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, सकराम जाट, पशुधन सहायक उपकेन्द्र रीण्डलिया बुजुर्ग, राष्ट्रीय गोकुल मिशन में सर्वाधिक उपलब्धि वाले कार्य करने पर, महेन्द्र रेबारी, पटवारी हलका किरावल, अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, सत्यनारायण बलाई, टेक्रीकल हैल्पर, सब स्टेशन अटेंडेट, अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, मोहम्मद युनूस, 108 एम्बुुलेंसकर्मी मालपुरा, आपातकालीन सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान देने पर, सुनील कुमार जैन, जमादार तहसील मालपुरा, अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, रमेश चंद शर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एमजेएम कोर्ट मालपुरा अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, मुनव्वर खां सहायक कर्मचारी तहसील कार्यालय मालपुरा अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, सुखदेव, बेलदार टोरडी सागर, सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग कार्यालय मालपुरा सभी बांधो से सिंचाई का पानी टेल तक पहुंचाने में योगदान प्रदान करने पर, रतन लाल सहायक कर्मचारी उपखंड अधिकारी मालपुरा अपने दायित्वों के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर, जुगराज सिंह दिव्यांग खिलाडी मालपुरा, भाईलैण्ड-इण्डिया सिटिंग बॉलीबाल चैम्पियनशिप 2019 में सिल्वर मैडल प्राप्त करने पर, भूतपूर्व सैनिक शिवजीराम चौधरी व श्रीराम चौधरी सैनिक संगठन के लिए विशेष योगदान देने पर, पदम चंद जैन सेवानिवृत कार्यालय अधीक्षक पैंशनर लोगों को 7पे फिक्सेशन में पूर्ण निष्ठा से सेवा करने का कार्य करने पर, आफाक अहमद नकवी, नर्सिंग सुपरवाईजर सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर को क्षेत्र के सभी लोगों की चिकित्सा सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।