चिकित्सा विभाग द्वारा राजकीय बालिका उमा विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डीआर आत्मज्योति गुर्जर ने बालिकाओं की शिक्षा पर प्रकाश डाला वहीं डॉ. नासिर ने मंच संचालन करते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कन्या भू्रण हत्या पर प्रकाश डालते हुए डॉ. नासिर ने कहा कि भू्रणहत्या सबसे बडा अपराध है तथा लैंगिक विषमता का कारण है। डॉ. नासिर ने बालिकाओं के अधिकारों पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. प्रियंका परिहार द्वारा एनीमिया रोग पर प्रकाश डाला गया। पीबीएम नमिता पारीक द्वारा बालिका दिवस पर निबंध, प्रश्रोत्तरी आयोजित करवाते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही बालिकाओं को पारितोषिक वितरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआर आत्मज्योति गुर्जर व अध्यक्षता प्रधानाचार्य सीमा सिहरा ने की। पीएचएस छीतर, शिवराज एवं स्कूल स्टाफ सहित चिकित्सा विभाग के स्टाफ मौजूद रहा।