नकली शराब बनाने का कारखाना पकडा, हथकढ शराब सहित अंग्रेजी शराब, खाली पव्वें, सील, ढक्कन सहित अन्य सामान किए जब्त

0
139

आबकारी थाना पुलिस ने हथकढ शराब के खिलाफ एक बडी कार्रवाई करते हुए डिग्गी थाना क्षेत्र में एक घर से हथकढ शराब बनाने का कारखाना पकडा है जहां से हथकढ शराब, अंग्रेजी शराब सहित कई ब्रांडों के खाली पव्वें, ढक्कन, सील सहित अन्य सामान जब्त किया है। आबकारी थाना प्रभारी प्रभुदयाल ने बताया कि डिग्गी थाना क्षेत्र के डिग्गी कस्बे के पास स्थित सांसी बस्ती में स्थित एक घर में हथकढ शराब बनाने का कारखाना होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद दल गठित कर दबिश की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में डिग्गी सांसी बस्ती कालीबाड रोड पवन सांसी के रिहायशी मकान से दो लीटर वाली बोतलों में भरी करीब 9 बोतल हथकढ शराब व दो लीटर वाली तीन सफेद बोतलों में करीब 7 बोतल हथकढ शराब कुल 16 बोतल हथकढ शराब व अंग्रेजी शराब के 22 पव्वें मिले व अंग्रेजी शराब ब्रांड आईबी 204 पव्वें तथा एमसीडी व्हिसकी के 214 खाली पव्वें, आईबी व्हिसकी पव्वें 60 ढक्कन, आईबी व्हिसकी पव्वों की ढक्कन कवर सील 21, एमसीडी व्हिसकी पव्वों की ढक्कन कवर करीब 10 लीटर क्षमता का पानी का कैम्पर बाकब्जे पवन पुत्र चैनसुख जाति सांसी उम्र 37 वर्ष निवासी सांसी बस्ती डिग्गी से बरामद किए गए। कार्रवाई के दौरान लक्ष्मण सिंह जमादार, कांस्टेबल कैलाश चंद, आबकारी थाना प्रभारी प्रभुदयाल व जाब्ते में शामिल जमादार सुरेन्द्र सिंह, श्योराज, भंवर सिंह, केलाराम, सहदेव, बलबीर सिंह साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here