जातिगत समीकरणों व दांवपेचों में उलझी सरपंचो की गणित

0
79

मालपुरा पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाली 38 ग्राम पंचायतों में सरपंचो व वार्ड पंचो के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा जिसके लिए सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए चुनाव लडने के इच्छुक प्रत्याशी मतदाताओं से मिलकर उन्हें रिझाने व अपने पक्ष में समर्थन देने के लिए मनुहार करते नजर आ रहे है। पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाली 38 ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के लिए सोडा बावडी, धौली, कलमंडा, झाडली व राजपुरा, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए पारली, मोरला, सिंन्धौलिया, ईन्दौली व बागडी सहित कुल 10, अन्य पिछडा वर्ग के लिए चैनपुरा, डूंगरी, देशमां व आवडा तथा अन्य पिछडा महिला वर्ग के लिए कचौलिया, कुराड, आंटोली सहित कांटोली सहित कुल 8 तथा सामान्य वर्ग के लिए लावा, कडीला, चबराना, तिलांजू, टोरडी, चांदसेन, बरोल, किरावल व रीण्डलिया तथा सामान्य महिला वर्ग के लिए सोडा, सीतारामपुरा, डिग्गी, चावण्डिया, मलिकपुर, नगर, लाम्बाहरिसिंह, देवल, गनवर, पचेवर व बृजलाल नगर सहित कुल 20 ग्राम पंचायतों का निर्धारण किया गया है। सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर जहां भारी घमासान की स्थिति बनी हुई है तथा लगभग सभी सीटों पर एक दर्जन प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने की पूरी तैयारी में जुटे हुए है वहीं अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर भी प्रत्याशियों की बाढ छाई हुई है। लेकिन प्रत्येक सीट पर लॉटरी से निर्धारण होने के बावजूद सीटों पर जातिगत समीकरण एवं राजनैतिक दांव-पेंच प्रत्याशियों की मुसीबत बने हुए है। जिसके चलते सभी पंचायत क्षेत्रों में चुनाव लडने वाले प्रत्याशी पंच-पटेलों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने पक्ष में लाबिंग किए जाने के लिए मनुहार कर रहे है। पंचायत चुनावों में शिक्षा की अनिवार्यता खत्म किए जाने से इस बार कई नेताओं के मन में चुनाव लडने सपना एक बार फिर से जाग उठा है जिससे वे अपनी राजनैतिक छवि तथा गांव में अपने रूतबे को कायम रखने के लिए स्वयं अथवा परिजनों को चुनाव लडा रहे है।

यह है स्थिति-आरक्षण वार स्थिति में सोडा-सामान्य महिला, सीतारामपुरा-सामान्य महिला, सोडा-बावड़ी-अनुसूचित जनजाति, चेनपुरा-अन्य पिछड़ा वर्ग, लावा-सामान्य, धोली-अनुसूचित जाति, कलमंडा-अनुसूचित जाति, कडीला-सामान्य, चबराणा-सामान्य, तिलांजु में सामान्य, टोरडी में सामान्य, डूंगरी कला-अन्य पिछड़ा वर्ग, चांदसेन-सामान्य, डिग्गी में सामान्य महिला, गणवर में सामान्य महिला, बरोल-सामान्य, चावंडिया-सामान्य महिला, किरावल सामान्य, देशमा-अन्य पिछड़ा वर्ग, मलिकपुर-सामान्य महिला, पारली-अनुसूचित जाति महिला, आवड़ा-अन्य पिछड़ा वर्ग, कचोलिया-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, नगर में सामान्य महिला, कुराड में अन्य पिछडा वर्ग महिला, लांबाहरिसिंह-सामान्य महिला, मोरला अनुसूचित जाति महिला, आंटोली-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, बूढा देवल-सामान्य महिला, झाडली-अनुसूचित जाति, कांटोली-अन्य पिछडा वर्ग महिला, राजपुरा-अनुसूचित जाति, इन्दौली-अनुसूचित जाति महिला, रिंडलिया बुजुर्ग-सामान्य, सिंधोलिया-अनुसूचित जाति महिला, पचेवर-सामान्य महिला, बागडी-अनुसूचित जनजाति महिला, बृजलाल नगर सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here