शहर के घाटी पहाड़ी वन क्षेत्र में पैंथर द्वारा दो मवेशियों के शिकार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में वन विभाग ने भी पगमार्क के आधार पर पैंथर की पुष्टि की है। पैंथर द्वारा दो मवेशियों के शिकार के बाद ग्रामीणों में हडकम्प मचा हुआ है तथा ग्रामीणों में अफवाहों के साथ-साथ भय व्याप्त हो गया है। वन प्रसार अधिकारी जोगेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि घाटी वन क्षेत्र में गश्त के दौरान दो मवेशी मृत पाए गए, जिनके क्षत-विक्षत शवों को देखकर हिंसक वन्य जीव द्वारा शिकार किया जाना माना गया। जहां मौका-मुआयना के दौरान मौके पर पगमार्क मिले। पगमार्क की पडताल में पैंथर के पगमार्क होने की पुष्टि हुई है। वही पैंथर आने की सूचना से इलाके में दहशत का माहौल है। वन प्रसार अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने चांदसेन, घाटी, मंझौला, टोरडी क्षेत्र में ग्रामीणों को अलर्ट किया है। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से सतर्क रहने के लिए कहा है। जिससे किसी भी बडी जन एवं पशु हानि से बचा जा सके साथ ही उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि पैंथर दिखाई देने पर खुद की सुरक्षा के साथ ही पैंथर की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को जागरुक किया है।