डिग्गी थाना पुलिस की बजरी के अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी है। थाना पुलिस ने बजरी का अवैघ परिवहन करते हुए एक डम्पर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि सूचना पर डिग्गी धौली मार्ग पर बजरी के अवैध परिवहन करते हुए एक डम्पर का पीछा किया गया जिसे नुक्कड पर पकड चालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं जब्त वाहन को डिग्गी थाने में खडा किया गया है।