शहर के अजमेर रोड पर राजकीय महाविद्यालय मोड के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। जिसमें मोपेड सवार दो बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार मोपेड सवार दो बालिकाएं सपना पुत्री कैलाश प्रतिहार निवासी मालपुरा व रूंजल पुत्री पंकज जैन निवासी टोरडी कॉलेज की ओर से अपने घर लौट रही थी इसी दौरान तेज गति से जा रही एक कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। बीच सडक पर हुई दुर्घटना को देखकर मौके पर भारी संख्या में लोग व वाहनचालक एकत्रित हो गए तथा तत्काल 108 एम्बुलेंस व थाना पुलिस को सूचित किया। घटना के बाद पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली तथा अस्पताल पहुंचकर घायल हुई बालिकाओं की कुशल क्षेम पूछी।