नगर गांव में प्रभातफेरी निकाली, कीर्तन में भजन गाकर भगवान को रिझाया

0
87

नगर गांव स्थित बस स्टैण्ड पर बने बालाजी मंदिर में गुरूवार को पौषबडा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बालाजी मंदिर आयोजन समिति की ओर से पौषबडा महोत्सव पर रामधुनी मंडलों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई जो गांव के मुख्य मार्गो से होकर निकली। मोहन लाल लखेरा, सूरजमल, भामाशाह संजय पापडीवाल, जगदीश कुम्हार, सागर जोशी, रामबाबू, देवेश लक्ष्कार सहित ग्रामीण मौजूद रहे। प्रभातफेरी के दौरान ग्रामीणों ने नाचते-गाते हुए रामधुनी कर गांव में आध्यात्मिकता का वातावरण हो गया तथा ग्रामीणों ने बालाजी के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचकर प्रभात फेरी सम्पन्न हुई। दोपहर में महिला मंडल की ओर से कीर्तन आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बालाजी महाराज का अनुपम श्रंृगार कर झांकी सजाई गई। सायंकाल में दीपको से महाआरती के पश्चात बालाजी महाराज को पौषबडों का भोग लगाया गया तथा प्रसादी का वितरण किया गया। सायंकाल स्कूली विद्यार्थियों को पंगतप्रसादी का आयोजन भी किया गया। इसी क्रम में उपखंड क्षेत्र के डिग्गी गांव में विश्वप्रसिद्ध कल्याण मंदिर के पीछे स्थित बालाजी मंदिर में भी पौषबडा महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां पंडित लेखराज शर्मा ने बालाजी को भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here