मालपुरा के दूदू रोड पर बीती देर रात बाइक अनियंत्रित होकर फिसल जाने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस की सहायता से मालपुरा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालपुरा के दूदू रोड पर बाइक से जा रहे सांवरा बैरवा निवासी हिण्दौला की बाइक अचानक से अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मालपुरा के सरकारी अस्पताल से बेस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मचारी सौरभ कनोजिया व बाबू लाल शर्मा ने तत्काल घायल को बेस एम्बुलेंस से मालपुरा के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।