पचेवर थाना पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने चार वाहन चालको को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श सिद्धू के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरियां व वृत्ताधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड के निर्देशानुसार अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ टीम गठित कर थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में दौराने गश्त अवैध बजरी परिवहन करते हुए बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की। मामले में रमेश पुत्र गजानन्द, मुकेश पुत्र भंवर लाल गुर्जर, राजूराम पुत्र मालूराम कुमावत, निवासी नावा थाना नागौर, धन्नालाल पुत्र शैतान मीणा निवासी नरेना थाना नरेना-दूदू सहित कुल चार वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।