नागरिकता संशोधन कानून पर भ्रम फैलाया जा रहा है-चौधरी

0
24

देश में विपक्ष द्वारा नागरिकता कानून के विषय में विपक्ष द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार से फैल रही अशांति को दूर करने के लिए मंगलवार को विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने पचेवर व लावा कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं को नागरिकता कानून की सही जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए आह्वान किया। विधायक चौधरी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित नागरीकता कानून किसी भी जाति व धर्म के लोगों के विरूद्ध नही हैं। यह कानून नागरिकता प्रदान करने के लिए बनाया गया है न कि किसी की नागरिकता छिनने के लिए।भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक चौधरी ने घर-घर जागकर नागरिकता कानून की सही जानकारी देकर विपक्ष द्वारा चलाय जा रहे भ्रामक व हिंसात्मक विरोध प्रर्दशन करने वाले लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराने की भी अपील की। इस अवसर पर पूर्व सीआर घासीलाल चौधरी, सत्यनारायण साहू, अरविन्द अजमेरा, सुनिल साहू, गोपालदत्त दायमा, रामेश्वर गोदारा, छीतरमल चौधरी, हसंराज जैन, अरूणकुमार जैन, रामनारायण साहू, हनुमानप्रसाद चांदडिय़ा, बद्रीलाल प्रजापत, घासीलाल माली आदि सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here