मालपुरा उपखण्ड के रीण्डलिया ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा गांव के सैंकडों ग्रामीणों ने बुधवार को एकत्रित होकर एसडीएम को चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोगों ने 64 बीघा चरागाह भूमि पर नाजायज तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। साथ ही काश्तकारों के खेतों में जाने वाले रास्तों पर भी कब्जा कर रखा है जिसके कारण काश्तकारों का अपने खेतों पर जाना मुश्किल हो गया है। वहीं काश्तकारों को रास्तों पर अतिक्रमण के चलते लम्बा फेर लगा कर खेतों पर जाना पड़ता है। जिससे काश्तकारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम अजय आर्य को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि इस मामले में प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन ना तो उपखंड प्रशासन और ना ही पंचायत प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। साथ ही अतिक्रमियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई ठोस करवाई नहीं किए जाने से अतिक्रमियों के हौंसले बुलंद हो रहे है। पूर्व जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल कारवाल, पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर, भंवर मुंवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप चारागाह भूमि को जल्द से जल्द अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने व काश्तकारों के खेतों में जाने वाले अवरूद्ध पडे रास्तो को खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने मांग की है कि अतिक्रमियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके और शांति व्यवस्था कायम रह सके। ग्रामीणों ने एसडीएम से सात दिवस में अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होने की दशा में मामले की शिकायत टोडारायसिंह में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की सभा में किए जाने की चेतावनी दी है।