पीनणगढ़ महादेव दादूदयाल आश्रम पर विशाल पौषबडा महोत्सव का आयोजन

0
87

श्री दादूदयाल आश्रम, पिनणगढ महादेव द्वारा विशाल पोषबडा महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें श्रीमद्दादू पीठाधीश्वर जगतगुरु अनंत श्री विभूषित जगतगुरु आचार्य प्रवर श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी महाराज, श्री दादू सम्प्रदाय मुख्य आचार्य पीठ, नरायना, महंत सुरजकरण दास जी, दादू द्वारा, सदरपुरा एवं अनेक महंत, संतों का पदार्पण हुआ सर्व प्रथम आश्रम के महंत श्री संत शिव दयाल दास जी महाराज द्वारा सभी संतों का सामेला एवं चरण वंदना कर सभी संतों ने श्री पिनणगढ महादेव के दर्शन किय तत्पश्चात मंदिर श्री में महा आरती कर पूज्य जगतगुरु आचार्य श्री द्वारा प्रवचन, सत्संग हुआ इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री कन्हैया लाल चौधरी, नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती आशा नामा, उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा, पूर्व डी आर छोगा लाल गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड. श्रवण गुर्जर, जिला युवा कांग्रेस संयोजक मंशाराम दास आदि मौजूद रहे तत्पश्चात पंगत राम एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here