जयपुर से शिकार की तलाश में आए पांच लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

0
41

पचेवर थाना क्षेत्र में जयपुर से आए शिकार करने आए पांच लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर वन्यजीवों की सुरक्षा करने के साथ सतर्कता परिचय दिया। वन्य जीवों का शिकार करने आए लोगों को ग्रामीणों द्वारा पकडऩे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पांच जनों को गिरफतार करने के साथ ही उपयोग में ली गई कार को जब्त किया है। थानाधिकारी मुकेश कुमार यादव ने बताया कि क्षैत्र के तुंदेड़ा गांव में रविवार को देर शाम एक कार में सवार कुछ लोग तुंदेड़ा गांव के जंगलो में वन्य जीव के शिकार की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए। संदेह होने पर खेतो में काम कर एहे किसानों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जानकारी पाते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां जानकारी में सामने आया कि कुछ लोग समूह में एकराय होकर जयपुर से तीतर आदि वन्य जीवों के शिकार की तलाश में इस इलाके में आए थे। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। इस पर थानाधिकारी यादव मय जाप्ता तुंदेड़ा गांव के जंगल में ग्रामीणों द्वारा पकड़े शिकारियों के पास पहुंचे। पुलिस ने बताया सलमान पुत्र छीतर खंा जाति मुसलमान निवासी बने विहार झोटवाड़ा जयपुर, सत्तार पुत्र गफफूर खां जाति मुसलमान शास्त्री नगर लंकापुरी जयपुर, सौहेल पुत्र अब्दुल जब्बार जाति कायमखानी निवासी चांदपोल जयपुर मोहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल रसीद जाति मुसलमान हाजी कालोनी सीकर हाऊस जयपुर, फैजान पुत्र बाबू शेख जाति मुसलमान निवासी पचेवर को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पूर्व आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियो के साथ धक्का-मुक्की भी की। उधर पुलिस ने जयपुर से तुंदेडा आने के उपयोग में ली गई कार के कागजात उपलब्ध नही कराने पर 207 में कार को जब्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here