स्वास्थ्य चेतना साईकिल महारैली को लेकर बैठक का आयोजन

0
54

विवेकानन्द जयंती पर स्वास्थ्य चेतना साईकिल महारैली के सफल आयोजन को लेकर रविवार को प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी एल शर्मा की अध्यक्षता में सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्वास्थ्य चेतना साईकिल रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर चर्चा की गई तथा कार्यक्रम से अधिकाधिक लोगों को जोडने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम विशुद्ध रूप से गैर राजनैतिक है तथा जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों सहित आमजन को शामिल कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकत करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है जिसके लिए देश के लोकप्रिय व युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानन्द के जयंती के दिन का चयन किया गया है। बैठक में पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, एडवोकेट रवि कुमार जैन, सुभाष गालव, डॉ. राकेश जैन, डॉ. अंकित जैन, प्रहलाद कांदला, सौभाग्य सिंह, शिवरतन, अभिषेक पाराशर, गिरधर सिंह, मुकेश सिंह, विजेन्द्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here