डिग्गी एसआईटी ने बजरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए बजरी का अवैध परिवहन करते एक डम्पर को जब्त करने की कार्रवाई की है। साथ ही एस्कार्ट करती एक कार को भी जब्त किया है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि दूरभाष पर डिग्गी से पीनणी मार्ग पर बजरी से भरे डम्पर के परिवहन की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार डिग्गी प्रहलाद सिंह की मौजूदगी में पहुंची डिग्गी थाना पुलिस ने डम्पर को जब्त करने की कार्रवाई की। थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि बजरी से भरे वाहन की देखरेख के लिए एक कार एस्कार्ट वाहन के रूप में प्रयोग किया जा रहा था जिस पर डम्पर, कार व कार में सवार दो व्यक्तियों डम्पर चालक सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि भीलवाडा मांडलगढ निवासी दुक्कलराम मारू, सांगानेर रामसिंहपुरा निवासी राजेश जाट व जयपुर किशोरपुरा निवासी बजरंग राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए डम्पर व कार को डिग्गी थाना परिसर में खडा करवाया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया गया है। कार्रवाई के दौरान डिग्गी थाना पुलिस के गजेन्द्र सिंह, महावीर प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।