शहर के संजय मार्किट स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपाईयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। वक्ताओं ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने को कहा। शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, महामंत्री कृष्णगोपाल गुर्जर, जिला मंत्री नरेन्द्र जैन नीटू, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ. अंकित जैन, पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, नोरत बीलवाल, चन्द्रप्रकाश नायक, गणेश टेलर, महेश शर्मा, जुगराज सिंह, अनिल सैन, राकेश शर्मा, रामप्रसाद वर्मा, विनय जैन सहित बडी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।